श्रद्धांजलि
भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, अपने समय के प्रसिद्ध पत्रकार एवं हिन्दी भवन के शुभचिंतक पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन से हिन्दी भवन परिवार आहत है।
नए भारत की नई इबारत लिखने वाले वाजपेयीजी हिन्दी भवन समय-समय पर आकर हिन्दी भवन को गौरवान्वित करते रहे हैं। हिन्दी भवन के सभागार का उद्घाटन भी उन्हीं के प्रधानमंत्रीत्व काल में 13 फरवरी, 2000 को उन्हीं के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
राजनीति के रण में अजातशत्रु कहलाने वाले, अपनी वाकपटुता के लिए मशहूर वाजपेयीजी पहले ऐसे विदेश मंत्री थे, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में भाषण देकर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हिन्दी को स्थापित किया।
सबके प्रिय, सबके हितकारी श्री अटलबिहारी वाजपेयी को हिन्दी भवन का शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
होम पेज के लिए क्लिक करें
|